केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के वर्ष 1994 बैच के आठ पीसीएस व् वर्ष 1996 बैच 17 पीसीएस अधिकारियों को लेकर अधिसूचना जारी की है. इन अधिकारियों में से 21 पीसीएस अधिकारी आईएएस काडर में प्रोन्नत ’21 UP PCS Pomoted to IAS’ किये जायेंगे. इसके साथ ही यूपी के 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला उत्तराखंड में किया गया है.
ये भी पढ़ें : ‘847 करोड़’ लेकर कानपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ!
इस पीसीएस अधिकारीयों में से 21 होंगे आईएएस काडर में प्रोन्नत-
वर्ष 1994 बैच के पीसीएस अधिकारियों में-
- प्रमांशु कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव, सुरेंद्र राम, स्रू्य मणि लाल चंद, ओमप्रकाश आर्य,
- कृष्ण कुमार, भीष्म लाल एवं श्रीमती सुधा वर्मा.
वर्ष 1996 बैच के पीसीएस अधिकारियों में-
- कृष्ण कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार तिवारी, देवेंद्र कुमार पांडेय, अनिल कुमार मिश्र,
- ओम प्रकाश राय, उदयभानु त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह यादव, संजय कुमार सिंह प्रथम,
- केदार नाथ सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, शिव प्रसाद प्रथम, श्रीमती रेनू तिवारी, शेषमणि पांडेय,
- राकेश कुमार मिश्र द्वितीय, राकेश कुमार प्रथम, अवनीश कुमार शर्मा एवं उदयराज सिंह
- गौरतलब हो की इन सभी पीसीएस अधिकारियों में से मात्र 21 ही आईएएस काडर में प्रोन्नत होंगे.
इन 11 अधिकारियों को भेजा जाएग उत्तराखंड-
- योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, कृष्ण लाल, उमेश नारायण पांडेय, राजेंद्र कुमार,
- कर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव द्वितीय, सीताराम गुप्ता, शिव शंकर एवं चतुरभुज गुप्ता
- इन सभी अधिकारियों का तबादला उत्तराखंड किया गया है.