Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीएम आवास योजना: फॉर्म जमा कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज, कई घायल

lathicharge on people during PM Awas Yojana Form Submission in lucknow

lathicharge on people during PM Awas Yojana Form Submission in lucknow

राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में स्थित आवास विकास कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म जमा करने गई भीड़ पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस का कहना है कि लोग लाइन में ना लगकर धक्का-मुक्की और हंगामा कर रहे थे। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस के लाठीचार्ज से मौके पर भगदड़ मच गई। बर्बर तरीके से लाठीचार्ज में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो कई को मामूली चोटें भी आईं हैं। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में किया।

काकोरी इलाके में बन रहे आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके के रहमतनगर में जब हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर रियलिटी चेक किया तो यहां करीब एक दर्जन आवासों का निर्माण कार्य चल रहा था। ये आवास अभी अधबने खड़े हुए हैं। आवासों का निर्माण ईंट की जगह मजबूत ब्लॉक (सीमेंट और रेते का मिश्रण) से किया जा रहा है। यहां रखरखाव कर रहे बाराबंकी के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य अभी रूका हुआ है। यहां पर कुल 400 आवासों का निर्माण कार्य किया जायेगा। अभी आम के बाग का भी कटान होना है इसके बाद ही इतनी संख्या में आवासों का निर्माण हो पायेगा।

घरों की डिजाइन भी काफी अच्छी

मेरा घर आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों की डिजाइन काफी अच्छी है। घरों का निर्माण काफी मजबूत तरीके से बनाया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि इस योजना के तहत घर लेने के अलग-अलग रेट हैं। इनमें 322 वर्ग फुट के घर की कीमत 3.99 लाख रुपये है। 450 वर्ग फुट के घर की कीमत 12.01 लाख रुपये है। 600 वर्ग फुट के घर की कीमत 16.01 लाख रुपये है। वहीं 1000 वर्ग फुट के घर की कीमत 25.01 लाख रुपये है। दावा है कि ब्याज सब्सिडी 6.5 प्रतिशत है और 90 प्रतिशत होम लोन की भी सुविधा दी जा रही है। मेरा घर आवास योजना ब्याज पे सरकारी अनुदान के अंतर्गत है।

सीमेंट के ब्लॉक से बन रहे मजबूत और किफायती मकान

सीमेंट के ब्लाक से बनाये जा रहे ये मकान बनाना लोगों को पसंद आ रहे हैं। यह टिकाऊ भी है और गुणवत्ता में किसी भी तरह ईंटों से कम नहीं है। कारीगरों की माने तो ब्लॉक दीवारें बनाने में ही नहीं, छत बनाने में भी चार इंच मोटे, एक फीट चौड़े और पांच फीट लंबे सीमेंट के ब्लॉक उपयोग में लाए जा रहे हैं। ब्लॉकों से दीवार बनाने में मसाला (सीमेंट और रेते का मिश्रण) भी बहुत कम लगता है। सीलन, दीमक लगने और पपड़ी निकलने जैसे झंझटों से भी छुटकारा मिल जाता है।

मंहगी ईंटों का छोड़िये झंझट

यदि आपको समय पर ईंट नहीं मिल पा रही हैं या ईंटों की बढ़ती कीमत से मकान बनाना सपना लगने लगा है तो चिंता छोड़ दीजिए। अब आप सीमेंट के ब्लॉक से मजबूत और किफायती मकान बनवा सकते हैं। सीमेंट का एक ब्लॉक ईट के मुकाबले अपेक्षाकृत बड़ा होता है और इससे मकान भी फटाफट तैयार कराया जा सकता है। इसके अलावा, सीमेंट ब्लॉक के ढुलान का खर्च भी नहीं होता क्योंकि इन्हें मौके पर ही बनाया जाता है। कर्मचारियों ने बताया कि एक लंबा वाला ब्लॉक करीब 15 रुपये का एक है जो 6 ईंट के बराबर है। फिलहाल ये घर कितने मजबूत होंगे ये तो जब मकान बनकर तैयार हो तब ही पता चल पायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी योजना की शुरुआत

बता दें कि इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से किया था। वर्ष 2016-17 और 2017-18 दोनों वर्षों के समेकित लक्ष्यों के आधीन एक ही वर्ष 2017-18 में आवासों का निर्माण कराया गया। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ने एक साल के भीतर 31 मार्च, 2018 तक 771073 घरों का निर्माण पूरा कर लिया, जो संशोधित लक्ष्यों के सापेक्ष 85% है। गरीबों के लिए बनने वाले इन सभी आवासों को नौ माह के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है। जबकि राष्ट्रीय औसत 34% है। इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत में आवासों की पूर्णता में नंबर 1 का राज्य है। आवासों की पूर्णता में द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ तथा तृतीय स्थान पर मध्यप्रदेश है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की गयी है, जिसे सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचा दी गयी है।

ये भी पढ़ें- बलात्कार के आरोपी विधायक की पत्नी डीजीपी से मिली, मांगा इंसाफ

ये भी पढ़ें- अमित शाह का ‘यूपी मंथन’ : मंत्रियों में बढ़ी टेंशन, ‘परिक्रमा’ में जुटे

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक का भाई अतुल सिंह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #उन्नावगैंगरेप: सीएम के निर्देश के बाद 6 पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अपने चहेते विधायक को बचाने के लिए नहीं होने दी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- लोहिया पथ पर डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें-  सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई: युवक को पार्टी कार्यालय के पास बुरी तरह पीटा

Related posts

धर्म नगरी में दिनदहाड़े बलात्कार पीड़िता का अपहरण

Sudhir Kumar
7 years ago

बूथ समिति कार्यकर्त्ता सम्मलेन में गोरखपुर क्लब पहुंचे CM योगी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला, MLC देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रत्यासी उपेन्द्र दत्त शुक्ला मंच पर मौजूद, कार्यकर्ताओ को CM करेंगे संबोधित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अनिवार्य धार्मिक शिक्षा पर आदेश नहीं जारी किया जा सकता- हाईकोर्ट

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version