उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने सोमवार शाम एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 24 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। जिनमें एक प्रमुख सचिव और कई सचिव एवं मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
नियुक्ति विभाग से जारी सूची के अनुसार, पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है।
- दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक नेपाल सिंह रवि को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है।
- चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा को अलीगढ़ का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
- सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद अनिल कुमार तृतीय को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है।
- राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक डॉ. पी.वी.जगनमोहन को बस्ती का मंडलायुक्त बनाया गया है।
- मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रीमती श्रद्धा मिश्रा को मनोरंजन कर आयुक्त बना दिया गया है।
- विशेष सचिव उच्च शिक्षा अजय कुमार सिंह द्वितीय को निदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है।
- विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विद्या सागर प्रसाद को निदेशक विकलांग कल्याण बनाया गया है।
- सचिव राजस्व विभाग दिनेश कुमार सिंह को वर्तमान चार्ज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का राहत आयुक्त भी बनाया गया है।
- संस्कृति विभाग में सचिव एवं निदेशक के रूप में काम कर रहीं नीलम अहलावत को कमिश्नर आजमगढ़ बनाया गया है।
- जबकि कमिश्नर आजमगढ़ के पद पर पूर्व में किया गया नीना शर्मा का ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें कानपुर नगर में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के पद पर बनाए रखा गया है।
- आयुक्त चकबंदी एवं सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग डॉ. हरिओम को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से मुक्त कर उन्हें सचिव एवं निदेशक संस्कृति बना दिया गया है।