Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

25 जनवरी को मनाया जाता है ‘नेशनल वोटर डे’

25th January celebrated ‘national voters day

25th January celebrated ‘national voters day

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाता है। यहां हम ये भी कह सकते है कि इस दिन हम लोग वोट देने के अधिकार को सेलिब्रेट करने का दिन है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारतीय चुनाव आय़ोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। इसलिए इसी दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया जाता है। इस दिन उन युवाओं के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाते है, जिन्हें इसी वर्ष वोट देने का अधिकार मिला है। इस दिन उन युवाओं के लिए मतदाना जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

जिन्हें इसी वर्ष वोट देने का अधिकार मिला है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अगले दिन यानी 26 जनवरी 1950 को देश ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था। बता दें कि भारतीय संविधान को बनने में 2 साल , 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था।

आगे पढ़ें कहां- कहां हो रहे क्रार्यक्रम

ये भी पढ़ें : तेज़ बारिश बनी कानपुर के लिए मुसीबत!

यहां ये भी बता दें कि  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत जिले में 25 जनवरी को आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने- अपने जिले में कई कार्यक्रम कर बच्चों को और युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे है।

वहीं जिले के तमाम क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के जरिये वोट देने के लिए अपील की जा रही है।

इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज में क्रार्यक्रम कर युवाओं को वोट देने के लिए दिशानिर्देश देते हुए दिखायी दे रहे है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के नाम की यूपी की जीत!

मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में  कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाताओं के जागरुक करने के लिए रैली निकली गयी। इस दौरान जिलाअधिकारी कुणाल सिल्कु ने लोगों को शपथ दिलायी। इस दौरान जिले के एडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें।

इसी दौरान प्रदेश के बागपत जिले में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार ने बताया सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

ये भी पढ़ें : किरकिरी के चलते गृह विभाग का आगरा FSL की रिपोर्ट से इंकार!

नौ स्कूलों के प्रधानाचार्यों शामिल हुए । इस दौरान समय पर कार्यक्रम में बच्चों को पहुंचकर प्रतिभाग किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मतदान करने की जागरूक किया गया। मतदान करने के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया गया।

Related posts

खाद्य रसद विभाग की बायोमेट्रिक राशन वितरण प्रणाली में सेंध

Sudhir Kumar
6 years ago

नवोदय विद्यालय में छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक सस्पेंड, नवोदय विद्यालय संगठन ने कार्रवाई करते हुए किया सस्पेंड, छात्रा ने की थी प्रिंसिपल से लिखित शिकायत, अभिभावकों ने प्रिंसिपल पर लगाया लापरवाही का आरोप, मितौली स्थित नवोदय विद्यालय का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ -गोसाईगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता- रसूलपुर में व्यापारी के घर हुई 13 लाख नकदी व जेवरात की चोरी का खुलासा

Desk
3 years ago
Exit mobile version