उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले दल बदलने का खेल शुरू हो गया है। कांग्रेस और सपा के विधायक बसपा में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस के 3 सपा का 1:
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में नेताओं ने पार्टी बदलने का खेल शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत कांग्रेस के 3 विधायक और समाजवादी पार्टी का 1 विधायक बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं।
- गौरतलब है कि, ये चारों ही विधायक मुस्लिम हैं।
- बसपा के वरिष्ठ नेता और गाली कांड के पात्र नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन विधायकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
- इसके अलावा भाजपा के एक पूर्व एमएलए अवधेश शर्मा भी शामिल हुए।
- गौरतलब है कि, कांग्रेस के जो विधायक बसपा में शमिल हुए हैं, उन्हें पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के तहत निलंबित किया था।
ये विधायक हुए शामिल:
- यूपी चुनाव के मद्देनजर सूबे में पार्टियाँ बदलने की प्रथा शुरू हो गयी है।
- कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान और दिलनवाज खान बसपा में शामिल हुए हैं।
- वहीँ समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक नवाजिश आलम खान ने बसपा का दामन थामा है।
- भाजपा के पूर्व विधायक अवधेश वर्मा भी बसपा में शामिल हुए हैं।
बसपा को भी मिले हैं झटके:
- बहुजन समाज पार्टी में 4 विधायक और 1 पूर्व विधायक समेत पांच नेता शामिल हुए।
- बहुजन समाज पार्टी को इस विधानसभा चुनाव से पहले काफी बड़े झटके लग चुके हैं।
- बसपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी ने पार्टी छोड़ दी थी।
- जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा की सदस्यता ले ली है, वहीँ आरके चौधरी ने अभी तक किसी पार्टी में जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।