Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फ्री राशन का झोला पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे; कहा- मोदी-योगी ने लोगों का दिल जीता।

the-faces-of-the-beneficiaries-blossomed-after-getting-the-bag-of-free-ration

the-faces-of-the-beneficiaries-blossomed-after-getting-the-bag-of-free-ration

फ्री राशन का झोला पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे; कहा- मोदी-योगी ने लोगों का दिल जीता।

अमेठी:

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में निःशुल्‍क राशन के साथ फ्री झोला पाने वाले पात्र लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। पात्र लाभार्थियों को सरकारी कोटे की दुकान से राशन लेने के लिए झोला भी निःशुल्‍क मिला। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने गरीबों के साथ हर तबके के लोगों का दिल जीत लिया है।
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासक्षेत्र के गांव रंजीत पुर में सरकारी राशन कोटे की दुकान पर निःशुल्‍क राशन वितरित किया गया। कोटेदार साई शरन ने बताया कि इसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निःशुल्‍क दिया जा रहा है। सबसे खास बात ये हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार की ओर से निःशुल्‍क राशन का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान राशन कोटे की दुकान पर पीएम मोदी और सीएम योगी का फोटो लगा झोला पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
मुफ्त मिल रहा राशन व झोला-
राशन कोटे की दुकान पर राशन लेने आए पात्र लाभार्थियों ने बताया कि कोरोना काल में निःशुल्‍क राशन सरकार की ओर से मिल रहा है। इसके साथ फ्री झोला भी मिला है। सरकार अच्‍छा काम कर रही है।लाभार्थियों का कहना हैं कि ये बहुत ही अच्‍छी योजना है। इससे हम लोगों को काफी राहत मिल रही है।

पूर्ति निरीक्षक मुसाफिरखाना फूल सिंह यादव ने बताया कि अन्न महोत्सव के क्रम में शासन द्वारा भेजा गया कैरी बैग उचित दर विक्रेताओं के द्वारा कार्ड धारकों को दिया जा रहा है।

सबका साथ सबका विकास, जन-जन को सरकार पर विश्वास-

भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब लोगों के कल्याण हेतु समर्पित है तथा उनके कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं। तो वही भाजपा मुसाफिरखाना मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर अपने वादे पूरी कर रही है। वर्तमान सरकार में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
Input:Ram Org

Related posts

जैनपुर upsidc के पास हाइवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार अमर सिंह की मौके पर मौत, दो साथी गम्भीर रूप से हुए घायल, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अपराधी गोली चलाएंगे तो पुलिस माला नहीं पहनाएगी: केशव प्रसाद मौर्या

Kamal Tiwari
7 years ago

कानपुर-दुकान पर गई युवती से बलात्कार का प्रयास

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version