Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्रावस्ती: सरयू नहर में डूबकर 4 बच्चों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना और सिरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 बच्चो की नहर और पहाड़ी नाले में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस और स्थानीय लोगो ने कई घंटे के रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला. परिवार जनों तक सूचना पहुँचते ही कोहराम मच गया।
अगल अगल मामलें में 4 बच्चों की सरयू और पहाड़ी नाले में डूबने से 4 बच्चों की मौत होंने का मामला सामने आया है. बता दें कि ये दुखद घटना प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हुई हैं.

सरयू नाहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत:

पहला मामला गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौसांवा का है. जहाँ 2 मासूम नहर में नहाते हुए डूब गए. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गयी.
घण्टो बाद कुछ ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा तो उन्होंने गांव वालों को बुलाकर उनकी पहचान करवाई, जिससे उनका पता चल सका.
ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों ने मिलकर स्थानीय पुलिस गिलौला थाना क्षेत्र को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पहाड़ी नाले में डूबने से 2 बच्चों की मौत:

वहीं जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में भी 2 बच्चे पहाड़ी नाले से मिट्टी निकालने गए थे. इस दौरान दो बच्चे हाथ धोने के दौरान नाले में फिसल गये. जिसके चलते पानी में गिरने से बच्चों की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगो की सूचना पर सिरसिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घण्टो रेस्क्यू चलाकर शवों को निकलवाया. पंचनामा कर पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द किया.
4 बच्चो की डूबने की मौत से जिले में सनसनी फैल गयी वही परिजनों में बच्चों की मौत से कोहराम मच गया।

चारबाग होटल अग्निकांड: होटल मालिकों के खिलाफ IPC की धारा 304 में FIR दर्ज

Related posts

सांसद वरुण गांधी के दौरे का अंतिम दिन आज, कादीपुर के विभिन्न गांवों में लगाएंगे चौपाल, जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों से होंगे रूबरू, देर शाम दिल्ली रवाना होंगे सांसद वरुण गांधी, शहीद नीलेश सिंह के घर भी जायेंगे वरुण, अखण्ड नगर के नगरी में है शहीद का घर, आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुये थे नीलेश।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, तो चोर खुद क्यों दे रहा सफाई- आजम

Rupesh Rawat
8 years ago

एक और निर्दलीय प्रत्याशी का शिवपाल ने किया प्रचार, सपा में हड़कंप

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version