बीते 9-12 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईपीएस वीक मनाया गया था। जिसके बाद गुरुवार 15 दिसम्बर से राजधानी लखनऊ में ‘आईएएस वीक’ मनाया जायेगा। गौरतलब है कि, इस साल आईपीएस और आईएएस वीक दोनों का ही साल में दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है।
चार दिवसीय होगा आईएएस वीक का आयोजन:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 दिसम्बर से आईएएस वीक की शुरुआत की जा रही है।
- यह आयोजन चार दिवसीय होगा, जिस दौरान प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारी इसमें शामिल होंगे।
- बीते 9-12 दिसम्बर को राजधानी में आईपीएस वीक का आयोजन किया गया था।
- गौरतलब है कि, इस साल आईएएस वीक को साल में दूसरी बार आयोजित किया गया है।
- इसी की तर्ज पर आईपीएस वीक को भी इस साल दो बार मनाया गया था।
16 दिसम्बर दूसरा दिन:
- गुरुवार 15 दिसम्बर को लखनऊ में चार दिवसीय आईएएस वीक का आयोजन किया जा रहा है।
- आयोजन के दूसरे दिन 16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभी अधिकारियों को भोज देंगे।
- जिसका आयोजन 5केडी में किया जायेगा।
17 दिसम्बर तीसरा दिन:
- आईएएस वीक के चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत गुरुवार से लखनऊ में हो रही है।
- जिसके तहत आयोजन के तीसरे दिन 17 दिसम्बर को राज्यपाल राम नाईक राजभवन में सभी अफसरों को डिनर देंगे।
18 दिसम्बर चौथा दिन:
- आईएएस वीक के चौथे दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।
- क्रिकेट मैच आईएएस बनाम आईपीएस खेला जायेगा।