राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के ड्राईवर की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस सुराग ही तलाश रही थी, कि तब तक बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक खरीदने आए एक बुजुर्ग को लूटकर सनसनी मचा दी। इस लूटकांड में मजे की बात यह रही कि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूर पर डायल 100 की गाड़ी खड़ी रही और लुटेरे आसानी से बुजुर्ग को लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी ने घटने से इंकार किया है।
पुलिस ने बुजुर्ग को थाने से भगाया
- जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय पुरई नाम का व्यक्ति शुक्रवार को बीकेटी स्थित सिंह ऑटो सर्विस पर बाइक खरीदने के लिए आया था।
- पीड़ित का कहना है कि उसके पास 40000 रुपये नगद कैश था।
- इसमें 2-2 हजार रूपये के 20 नोट थे।
- पीड़ित के अनुसार, दोपहर करीब 3:00 बजे नशे की हालत में बाइक सवार दो लुटेरे आए।
- बदमाशों ने .315 बोर का तमंचा बुजुर्ग की कनपटी पर सटा दिया और 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
- भले ही हाईटेक पुलिस घटना स्थल पर फ़ौरन पहुंचने का दावा कर रही हो।
- लेकिन दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पुलिस के हाईटेक होने की पोल खोलकर रख दी है।
- पीड़ित के मुताबिक, घटना स्थल के पास ही डायल 100 की PRV-517 गाड़ी खड़ी रही।
- लेकिन लुटेरे आसानी से पैसे लूटकर भाग गए और पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी रही।
- फ़िलहाल पुलिस ने लूट की घटना से इंकार किया है।
- पीड़ित का आरोप ये भी है कि जब वह शिकायत लेकर थाने गया तो पुलिस ने थाने से भगा दिया।