आज आगामी चुनावों के सुगमता पूर्वक संचालन, मतदान केन्द्रों में होने वाली असुविधा और मतदाता सूची संबंधी कई मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू निर्वाचन कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान प्रजातंत्र में रीढ़ की हड्डी होती है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने की इन मुद्दों पर चर्चा:
आज राजधानी लखनऊ स्थित निर्वाचन कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान वेंकेटेश्वर लू ने बताया कि आज मतदान केंद्रों पर चर्चा करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई.
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान रीढ़ की हड्डी होती हैं.
-मतदाता सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र में जाय, जहां वोट डाला जाता है.
-कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अंदर की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए.
-इस लिए सुविधा की दृष्टि से मतदान केंद्रों का बदलाव किया जा रहा है.
-जो जर्जर हालत में मतदान केंद्र हैं , उनको अच्छी जगह करने के लिए अभियान चलाकर चिन्हित किया जा रहा है.
-राजनीतिक दलों से भी नए मतदान केंद्रों को लेकर आपत्ति मांगी गई है.
-सभी को 10 दिन में आपत्ति देने का समय दिया गया है-