उत्तर प्रदेश में रोजगार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जिसके लिए लगभग हर पार्टी की ओर से हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा रोजगार की बात की जाती है, लेकिन प्रदेश में हालात बहुत ज्यादा ख़राब हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों की सूची मांगी थी। गौरतलब है कि, साल 2014 में इस बाबत एक RTI दायर की गयी थी, जिसके बाद मुख्य सचिव ने विभागों में खाली पदों(4500 posts vacant) की सूची मांगी थी।
यूपी के विभागों में 4500 से ज्यादा पद खाली(4500 posts vacant):
- साल 2014 में यूपी के सरकारी विभागों में कितने पद खाली हैं के सवाल को लेकर एक RTI दायर की गयी थी।
- जिसके बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस मामले में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव समेत,
- प्रमुख सचिव से उनके विभागों में रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी।
- मुख्य सचिव को विभागों से प्राप्त डाटा में 4500 पदों के खाली होने की बात कही गयी है।
- यह 4500 पद करीब 9 महत्वपूर्ण विभागों में खाली हैं।
किस विभाग में खाली कितने पद(4500 posts vacant):
पिछड़ा कल्याण विभाग(4500 posts vacant):
- आंकड़ों के अनुसार, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में आधे से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं।
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कुल 443 पद हैं जिनमें से 248 पद खाली पड़े हुए हैं।
- पिछड़ा वर्ग आयोग में सामान्य वर्ग के 145,
- अनुसूचित जाति के 50,
- पिछड़ा वर्ग के 53 पद खाली हैं।
- इसके साथ ही सामान्य वर्ग के केटेगरी-2 के 16 पद,
- केटेगरी- 3 के 114 पद और,
- केटेगरी-4 के 13 पद खाली हैं।
लोक निर्माण विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के लोक निर्माण विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं।
- विभाग में थर्ड क्लास केटेगरी के कुल 1756 पद हैं, जिनमें से करीब 928 पद खाली पड़े हुए हैं।
- वहीँ फोर्थ क्लास केटेगरी के विभाग में कुल 3408 पद हैं।
- जिनमें से 2282 पद खाली हैं।
पर्यटन विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के पर्यटन विभाग में फर्स्ट क्लास अधिकारी के कुल 13 पद हैं।
- जिसमें से 8 पद खाली हैं।
- सेकंड क्लास अफसर केटेगरी में कुल 18 पद हैं।
- जिसमें से 3 पद खाली पड़े हुए हैं।
संसदीय कार्य विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के संसदीय कार्य विभाग में कुल पदों की संख्या 30 है।
- जिसमें से 7 पद खाली पड़े हैं।
समग्र ग्राम विकास(4500 posts vacant):
- सूबे के समग्र ग्राम विकास विभाग में फोर्थ क्लास के 5 पदों में से 3 पद खाली हैं।
- साथ ही थर्ड क्लास वर्कर्स के कुल 19 पदों में से 8 पद खाली हैं।
वाणिज्य कर विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के वाणिज्य कर विभाग में फोर्थ क्लास वर्कर्स के कुल 212 पद हैं।
- जिसमें से 50 पद खाली हैं।
- वहीँ थर्ड क्लास के करीब 252 पदों में से 72 पद खाली हैं।
उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग में कुल 135 पद हैं।
- जिसमें से कुल 50 पद खाली पड़े हुए हैं।
रेशम विभाग(4500 posts vacant):
- सूबे के रेशम विभाग में कुल 178 पद हैं।
- जिसमें से कुल 35 पद खाली पड़े हैं।
अगले दो साल में लाखों युवाओं को नौकरी(4500 posts vacant):
- योगी सरकार सूबे में विभागों के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है।
- जिसके लिए योजना बनायीं जा रही है।
- वही योजना को अमल में लाने के बाद अगले दो सालों में प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी मिल सकती है।