Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 हजार सिपाहियों की भर्ती जल्द होगी

यूपी पुलिस में जल्द करीब 50 हजार और सिपाहियों की भर्ती प्रकिया शुरू किए जाने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व डीजीपी ओपी सिंह प्रेसवार्ता कर इसका कार्यक्रम साझा करेंगे।

यूपी पुलिस के करीब 35 हजार आरक्षी इन दिनों प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा भर्ती बोर्ड सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की परीक्षा करा रहा है। 41520 पदों के लिए बीते दिनों लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हालांकि 18 व 19 जून को हुई द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। भर्ती बोर्ड निरस्त की गई दूसरी पाली की परीक्षा 25 व 26 अक्टूबर को करायेगा। माना जा रहा है कि इस परीक्षा के पूरा होने के बाद सिपाही के करीब 50 हजार पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व में फंसी भर्ती की प्रक्रियाओं का निस्तारण भी जल्द कराया जायेगा।

पुलिस विभाग में करीब 1.45 लाख पद रिक्त हैं। इनमें सबसे अधिक पद सिपाही के हैं। सिपाहियों की कमी लंबे समय से चली आ रही है। बीते दिनों फायर सर्विस, घुड़सवार पुलिस व कारागार में अलग-अलग पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इन पदों पर भी जल्द भर्ती परीक्षा कराये जाने की है।

यूपीटीईटी 2018 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। शासन की स्वीकृति के बाद परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसी के तहत बुधवार को जिला समिति की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण कर लिया गया। परीक्षा केंद्र की सूची छात्र आवंटन सहित जिला समिति को 22 अक्टूबर तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद को उपलब्ध कराना होगा। केंद्रों की साफ्ट कापी 23 अक्टूबर को एनआइसी लखनऊ को भेजी जाएगी। परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में (प्रथम पाली में प्राथमिक स्तरीय सुबह 10 से 12:30 बजे तक, दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तरीय दोपहर 2:30 से पांच बजे तक) होगी। ओएमआर शीट के बंडल 19 नवंबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे। 20 नवंबर को वेबसाइट पर उत्तरकुंजी जारी होगी, आपत्ति 23 नवंबर शाम छह बजे तक स्वीकार होंगी। 30 नवंबर को संशोधित उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। आठ दिसंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके एक माह बाद प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अवर अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित[/penci_blockquote]
अवर अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कापरेरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि परीक्षा में 499 उम्मीदार सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों को 28 व 29 अक्टूबर को डाक्यूमेंट चेकिंग के लिए लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रपत्र लेकर पहुंचना होगा। 27 अगस्त को अवर अभियंताओं की परीक्षा में 30 हजार अभ्यर्थी शामिल थे। परीक्षा का संचालन सरकार की संस्था एडसेल ने कराया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

सुनील सिंह ने मुलायम सिंह यादव की स्थिति पर किया बड़ा खुलासा!

Sudhir Kumar
8 years ago

पूर्व आईएएस नेतराम के घर लगातार जारी आईटी की छापेमारी

UPORG DESK 1
6 years ago

जौनपुर: आगामी चुनाव के मद्देनजर किये गए थानाध्यक्षों के तबादले

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version