वर्तमान समय में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही यूपी एसटीएफ के खाते में एक और सफलता जुड़ गई। यूपी एसटीएफ की टीम ने पचास हजार रुपये के इनामी (criminal lokendra arrested) बदमाश लेकेन्द्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
टाइल्स कारीगर की हत्या का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- इस इनामी बदमाश की गिरफ़्तारी की जानकारी डीआईजी एसटीएफ मनोज तिवारी के कुशल निर्देशन में की गई।
- पकड़े गए आरोपी पर झांसी के राजू कमरिया अपहरण कांड का आरोप है।
वीडियो: अस्पताल में रंगरलियां मनाते मिला कर्मचारी
डीजीपी ने रखा था इनाम
- गौरतलब है कि पिछली 13 जुलाई को झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र से राजेन्द्र कुमार अग्रवाल उर्फ राजू कमरया और राहुल अग्रवाल उर्फ राहुल छोले निवासीगण डरू भाॅडेला का अपहरण किया गया था।
- अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत के परिजनों से 25 करोड़ रूपये की मांग की गयी थी।
- आगरा जिले के सिकन्दराबाद क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दोनों अपहृतों को एसटीएफ द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था।
- इस दौरान अहरणकर्ता भागने में सफल रहे थे।
- इस अपहरण कांड के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने इस घटना में शामिल हाथरस जिले के रहने वाले तीन फरार बदमाशों विनोद चौधरी, जितेन्द्र चौधरी और लोकेन्द्र की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
न्यायिक अफसर का चालान काटने वाला सिपाही निलंबित
- विनोद चौधरी हाथरस जिले के मुरसान इलाके के महमौनी गांव का रहने वाला है।
- जितेन्द्र चौधरी नगला चहत्तर थाना सादाबाद का रहने वाला है।
- जबकि लोकेन्द्र मड़ाक गांव थाना सैफऊ हाथरस का रहने वाला है।
- पुलिस के मुताबिक, जितेन्द्र, विनोद चौधरी के खिलाफ अागरा, हाथरस और झांसी में सात-सात मुकदमें दर्ज हैं।
- जबकि लोकेन्द्र के खिलाफ आगरा और झांसी में तीन मामले दर्ज हैं।
- वहीं एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित श्रीजी पैलेस सेकेंड फ्लोर पर छापेमारी की।
- इस दौरान एसटीएफ को आशंका है कि यहां इंश्योरेंस, टूर, ट्रैवेल, वीजा से सम्बंधित फ्रॉड हो रहा है।
- फ़िलहाल एसटीएफ के अधिकारी (criminal lokendra arrested) मामले की छानबीन कर रहे हैं।