आगरा
चंबल नदी मे शनिवार को कोटा बांध से छोड़ा गया 6 लाख 3 हजार क्यूसेक पानी
तेज उफान के साथ प्रति घंटा 20 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल का जलस्तर
131 मीटर पर पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर
खतरे के निशान 132 से महज एक मीटर दूर चंबल नदी
कोटा बांध से चंबल नदी मे भारी मात्रा मे पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गावों मे हड़कंप
एसडीएम बाह महेश कुमार गुप्ता ने राजस्व टीम के साथ पिनाहट घाट पर डाला डेरा
चंबल नदी के किनारे के गांव गुढा , गोहरा , कछियारा उमरैठा पुरा , रेहा , रानीपुरा , भटपुरा , सहित एक दर्जन गांव के संपर्क मार्गों मे भरा पानी
बाढ़ के चंबल नदी के किनारे के दर्जन गावों का तहसील मुख्यालय से टूटा संपर्क बाढ़ मे प्रभावित लोगों को निकालने के लिए मोटरबोट तैनात
बाढ़ के चलते ग्रामीणों ने घर किये खाली ,जरूरी सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर किया पलायन
टूट सकता है 23 साल पुराना रिकार्ड ,1996 में चंबल नदी में आयी थी भयंकर बाढ़
बाढ़ के चलते पिनाहट घाट पर बने पम्प हाउस के गेट को ईंट से बंद करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]