उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला में हत्या और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों कई हत्या की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद मंगलवार को असलहे से लैस बेखौफ बदमाशों ने एक बैंक में घुसकर दिनदहाड़े कैशियर को गण पॉइंट पर लेकर लाखों रुपये लूट लिए। बदमाश मैनेजर को भी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों की पूरी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसपी अनुराग वत्स मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। मौके पर पहुंचे डीआईजी ओंकार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ने पुष्टि की कि बदमाश आठ लाख रुपये लूट कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए सीओ जयसिंहपुर विजय मल की अगुवाई में क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। लूट कितने की की हुई है, इसके लिए बचे हुए कैश की गिनती की जा रही है। डीआईजी ने घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बैंक के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना सुल्तानपुर जिला के लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक की है। यहां लंभुआ में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा हरिहरपुर है। यहां बैंक मैनेजर आरपी सिंह समेत सात कर्मचारी हैं। मंगलवार दोपहर बैंक में कुछ ग्राहक मौजूद थे। कुछ लोग पैसे जमा कर रहे थे जबकि कुछ ग्राहक निकालने आए थे। कैशियर इन्हीं ग्राहकों की मदद में लगे थे। इसी बीच दो बाइक से पांच बदमाश पहुंचे। बैंक के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है, जिसके चलते तीन लोग धड़धड़ाते हुए बैंक में घुस आए, जबकि दो बाहर गाड़ी पर ही मुस्तैद रहे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बाइक पर सवार होकर आये थे बदमाश[/penci_blockquote]
बैंक में घुसते ही तीनों बदमाशों में से एक ने कैशियर की कनपटी से तमंचा सटा दिया, जबकि एक मैनेजर के पास पहुंच गया। वहीं, तीसरे बदमाश ने ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर तीनों ने बैग में रुपये भरे और फिर सभी को धमकाते हुए बाहर निकल गए। गाड़ी स्टार्ट किए खड़े दो अन्य बदमाशों के पीछे बैठकर सभी भाग निकले। बदमाशों के जाते ही सभी ने शोर मचाया। वहीं, बैंक मैनेजर ने तत्काल पुलिस को फोन किया। मौके पर थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी अनुराग वत्स भी बैंक पहुंचे। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बैग में बचे कैश गिने जा रहे हैं, जिसके बाद ही लूट हुए रकम का सही आंकड़ा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों और ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News in Hindi” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]