रविवार 28 मई को यूपी के रामपुर में मनचलों ने दिनदहाड़े दो युवतियों से छेड़छाड़ व अभद्रता की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में कल पुलिस ने 14 (fir lodge) आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर की थी साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. इस मामले में पुलिस ने आज पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 8 आरोपी अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें :रामपुर में सरेराह लड़कियों से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वॉयरल!
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
- पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल होने के बाद कुवाखेड़ा गांव के निवासी शाहनवाज पुत्र फारुख, नावेद पुत्र नईम मुल्ला, फरमान पुत्र पंच नामे अली, जहाने आलम पुत्र कलुआ, सद्दाम पुत्र अमर दूधिया सहित 14 अभियुक्तों के खिलाफ टांडा थाने में crime no.385/17 u/s 354a, 354b और IT act के तहत केस दर्ज किया है.
- इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- यह जानकारी गृह विभाग की ओर से दी गई है.
ये भी पढ़ें :आज़म खान के इस बयान पर दिनेश शर्मा ने किया पलटवार!
छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर किया था वॉयरल
- दरअसल मामला रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र का हैं.
- गांव के कुछ मनचलों ने दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की.
- बेखौफ मनचलों ने छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी मनचलों के खिलाफ कार्रवाई (fir lodge) की.
- पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत करने का भी इंतजार नहीं किया और वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद पुलिस खुद ही वादी बनी और मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- बता दें कि एन्टी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने के पीछे योगी सरकार का मक़सद मनचलों में खौफ पैदा करना था.
- स्क्वॉड के गठन पर सरकार को आलोचना और पुलिस को दबंगई के आरोप झेलना पड़े.
- कई बेगुनाह पीटे गए लेकिन इस वॉयरल वीडियो को देख कर लगता है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड भी मनचलों के मन मे खौफ पैदा ना कर सका.
ये भी पढ़ें :IAS अनुराग मामले में नया मोड़, सामने आई लखनऊ पुलिस की लापरवाही!