मेरठ:एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कुंभ मेले में रहेगा हाई अलर्ट
मेरठ -कुंभ मेले तक वेस्ट यूपी में रहेगा हाई अलर्ट
- प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के मद्देनजर प्रदेश में प्रेम और सौहार्द बना रहे इसके लिए शासन ने मेले की समाप्ति तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट रखा है |
- वही एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि जब कोई राज्य स्तरीय कार्यक्रम होता है |
- जैसे कुंभ का है कुंभ तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है भारी मात्रा में जहां से फोर्स भी गया हुआ है |
- कुंभ और 26 जनवरी को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में और खासकर जो एनसीआर है उसमें विशेष सतर्कता बरती जा रही है |
- क्योंकि इस समय काफी वीआईपी का मोमेंट्स है आने जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियल लगाकर चेकिंग की जा रही है |
- विशेषकर जो दिल्ली से एंट्री के रास्ते है इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त जितने भी होटल है धर्मशाला है और ऐसी जगह है |
- जहां पर अराजकत तत्व छिप सकते हैं जिनका वेरिफिकेशन भी करवाया जा रहा है |
- इनके अलावा जो हमारे सर्वेंट है उनका भी वेरिफिकेशन व्यापर स्तर पर कराया जा रहा है |
- जिससे 26 जनवरी है और कुंभ के समय किसी तरह की प्रिय घटना ना हो सके |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें