किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में आने वाले मरीजों के लिए सुकून देने वाली खबर है. जल्द ही किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जन औषधि केंद्र के 10 काउंटर खोले जाने की तैयारी है जिसका लाभ आगामी सितम्बर के बाद मरीजों को मिलना शुरू हो जायेगा. इसको लेकर भारत सरकार की टीम केजीएमयू पहुंची थी जहाँ टेंडर की प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श हुआ.
ये भी पढ़ें :बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन!
जन औषधि केंद्र की होगी शुरुआत
- केजीएमयू के जन औषधि योजना केंद्र के इंचार्ज प्रो. अजय सिंह ने इसकी जानकारी दी.
- उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के सीनियर डायरेक्टर डॉ. धीरज कुमार ने कुलपति से मुलाकात की.
- उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 काउंटर खोलने की योजना है.
- डॉ. सिंह ने बताया कि यह भी तय हुआ कि टेंडर की प्रक्रिया किस तरह से पारदर्शी बनायी जाये.
- जिससे आम जनता के बीच से भी लोगों को चयनित होने का मौका मिल सके.
- उन्होंने बताया कि टेंडर आदि की सारी प्रक्रिया सितम्बर माह तक पूरी कर ली जाएगी .
- उसके बाद भारत सरकार से लाइसेंस मिलते ही जन औषधि केंद्र की शुरुआत कर दी जायेगी.
- जन औषधि केंद्र पर दवाओं के साथ ही ओर्थोपेडिक और हार्ट में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे.
- इन केन्द्रों पर मिलने वाली जेनरिक दवाओं के दाम साधारण कंपनियों कि जेनरिक मेडिसिन के दामों से करीब 25 प्रतिशत कम होंगे.
- क्योंकि यहाँ मिलने वाली दवा सरकारी कंपनियों की होगी.
ये भी पढ़ें :बरेली में टली ट्रेन बेपटरी करने की बड़ी साजिश!
यहाँ होगें काउंटर
- मानसिक रोग विभाग
- क्वीनमैरी हॉस्पिटल
- लारी कार्डियोलॉजी
- ट्रामा सेंटर
- ओपीडी ब्लॉक
- शताब्दी हॉस्पिटल.
ये भी पढ़ें :5.64 करोड़ बच्चों को खिलाई जायेगी कीड़े मारने की दवा!