देश भर में हो रही गौहत्या पर लगाम लगाने के लिए शिया समुदाय आगे निकल कर आया है.शिया समुदाय के लोगों ने कल गौ रक्षकों के विशाल संगठन का गठन किया है. जो देश भर में हो रही गौहत्या पर अंकुश लगाने के काम करेगा. शिया समुदाय ने इस संगठन का नाम ‘शिया गऊ रक्षक दल’ रखा है. जिसका अध्यक्ष शमील शम्सी को बनाया गया है. शमील शम्सी ने इस सम्बन्ध में शुक्रवार 7 अप्रैल को लखनऊ में प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने संगठन के काम को लेकर पूरी जानकारी दी.
गौ रक्षा हमारा पूर्ण मकसद-शम्सी
- शिया समुदाय द्वारा गौहत्या पर लगाम लगाने के लिए शिया गऊ रक्षक दल का गठन किया गया.
- इस संगठन के अध्यक्ष शमील शम्सी ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शम्सी ने कहा की हमारा पूर्ण मकसद गौ रक्षा करना है.
- उन्होंने बताया कि शिया गऊ रक्षक दल एक हफ्ते में पूरे लखनऊ में काम करेगा.
- शम्सी ने ये भी कहा 1 माह के भीतर ये काम पूरे उत्तरप्रदेश में शुरू कर दिया जायेगा.
- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शम्सी ने कहा कि वो पूरे देश में गौ रक्षा दल का गठन करेंगे.
- जिससे पूरे देश में की जा रही गौहत्या पर अंकुश लगाया जा सके.
#लखनऊ एक हफ्ते में पूरे लखनऊ और 1 माह के भीतर पूरे उत्तरप्रदेश में हमारा संगठन काम करेगा- शमील शम्सी pic.twitter.com/VmvIw5PYAi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 7, 2017