उत्तर प्रदेश में चुनाव के आते ही अवैध हथियारों का बाज़ार गर्म होने लगा है. लेकिन आगामी चुनाव के चलते जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी काफी सजग हैं. गौरतलब हो कि ताजनगरी आगरा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का रोड शो होना है. लेकिन इस रोड शो से ठीक पहले आगरा पुलिस ने हथियारों की बड़ी फैक्टरी का खुलासा किया है. इस दौरान पकडे गए हथियारों के सप्लायर ने बताया कि वो इन हथियारों को वह किसी प्रत्याशी की माँग पर आगरा पहुँचाने लाया था.
गिरोह के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
- प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार का बेहद तेज़ी से जारी है.
- इसी क्रम में सपा -कांग्रेस गठबंधन के बाद अखिलेश और राहुल आगरा में रोड शो करने जा रहे हैं.
- लेकिन अखिलेश और राहुल के रोड शो के ठीक पहले आगरा पुलिस ने हथियारों की बड़ी फैक्टरी का खुलासा किया है.
- इस दौरान पकड़ा गया अभियुक्त मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में हथियार बनाने और आगरा समेत कई जिलों में सप्लाई का काम करता है.
- पकडे गये अभियुक्त राम शंकर ने खुलासा किया है कि वह इन हथियारों को वह किसी प्रत्याशी की माँग पर आगरा पहुँचाने लाया था.
- लेकिन पुलिस ने चेकिग के दौरान उसे पकड़ लिया गया .
- अभियुक्त के पास से मौके पर पुलिस ने दस तमंचे , चार राइफल और कई अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए है.
- इसके बाद हुई सजग पुलिस अब पूरे गिरोह के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है.
- आगरा पुलिस भी मान रही है कि इन हथियारों का उपयोग चुनाव में किया जाना था.