समाजवादी कुनबे में चल रही महासंग्राम में छोटे नेताओं के कूदने पर आज सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सख्त निर्देश दिये कि, किसी को भी उनके परिवार के झगड़ें में दखल देने की जरूरत नहीं हैं। पार्टी में शीर्ष स्तर पर चल रही खींचतान पर सपा नेता और कार्यकर्ता काफी समय तक खामोश रहें। लेकिन अब युवा संगठनों और युवा नेताओं के सीएम अखिलेश यादव के समर्थन में उतरने के बात छोटे नेता भी गुटों में बटें हुए नजर आ रहेें हैं।
- अखिलेश यादव ने कहा किसी भी नेता या कार्यकर्ता को मेरे समर्थन में पत्र लिखने की जरूरत नहीं है।
- इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस संबंध में बयान नहीं देना चाहिए।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे समरथन में किसी को भी पत्र लिखने या बयान देने की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी कि किसी को भी नेताजी को पत्र लिखने की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने कहा कि पार्टी नेता विवादित बयान देने से बचें।