सीएम अखिलेश यादव ने 1250 करोड़ की लागत से बनने वाले संगम पुल का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का आयोजन लोकभवन में किया गया था जहाँ अखिलेश यादव ने संगम पुल का शिलान्यास किया. संगम पर बनने वाले पुल के की कुल लागत 1250 करोड़ रूपये है.
[ultimate_gallery id=”39819″]
कार्यक्रम में इलाहाबाद के कई संत मौजूद:
- इस कार्यक्रम में कई संत मौजूद हैं जो इलाहाबाद से आये हैं.
- वृद्ध और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए अखिलेश यादव ने इलाहाबाद को एक नई सौगात दी है.
- अखिलेश यादव फ़िलहाल लोकभवन ही रुके हुए हैं.
100 सालों तक याद रखेंगे समाजवादी सरकार को:
- इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे साधू-संत जानते हैं कि कितनी परेशानी होती है.
- यमुना का पानी क्यों पीने के लिए इस्तेमाल नहीं होता, इसपर लोगों ने बताया कि श्राप मिला है.
- यमुना जब गंगा में मिल जाती है तो पानी पीने लायक हो जाता है.
- सरकार ने पुल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक फैसला लिया है.
- 100 सालों तक समाजवादी सरकार को याद रखा जायेगा.
- आजम खान के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम उठाया गया था.
- मंदिरों में चढ़ावा एटीएम कार्ड से होने लगा तो दिक्कत हो जाएगी.
- सरकार इस पुल को बनाने का जिम्मा उठा रही है.
- आजम खान को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने इस पुल बनाने का निर्णय किया.
- संतो का आशीर्वाद और बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए तो कोई समस्या ही नहीं रह जाएगी.