उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के समय कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी (akhilesh yadav close leader) की सरकार पर विपक्षी दलों ने हमला किया था। मगर सपा में कुछ नेता ऐसे हैं जो सत्ता जाने के बाद भी अपने को नहीं बदल सके हैं।
अखिलेश के करीबी नेता पर लगा आरोप (akhilesh yadav close leader) :
- समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुसीबतें सपा सरकार जाने के बाद से शुरू हो गयी हैं।
- अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री मोहम्मद अब्बास सहित 8 पर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है।
- मेरठ के परीक्षितगढ़ के खजूरी निवासी एमए चौधरी ने पूर्व मंत्री पर जमीन हड़पने आरोप लगाया है।
- एमए चौधरी का कहना है कि 2004 में उन्होंने SBI की अमरोहा ब्रांच से कर्ज पर ट्रेक्टर लिया था।
- कर्ज न चुका पाने के कारण शोहराब, मोहम्मद अब्बास व पत्नी आसमां बेगम ने पांच लाख की किश्त देने का वादा किया।
- साथ ही 28 बीघा जमीन गिरवी रखने का इकरारनामा भी किया।
- 10 साल में उन्होंने एमए चौधरी की किश्तें तो दी मगर पीड़ित के इकरारनामा तोड़ने कहने पर उनके सुर बदल गये।
- पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
- पीड़ित ने इस मामले में दीवानी न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है।
- मामले की सुनवाई के लिए पीड़ित ने एसएसपी और आर्इजी से गुहार लगार्इ है।
- आर्इजी मेरठ के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ थाना परीक्षितगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- अब देखना है कि स्थानीय पुलिस आरोपी सपा नेता पर क्या कार्यवाई करती है।
ये भी पढ़ें : सड़ता आलू रोते किसान, अब आलू निकाल रहा आंसू