Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा संगठन में अखिलेश यादव ने किया बड़ा बदलाव

समाजवादी पार्टी को यूपी के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी समीक्षा करते हुए संगठन में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस फैसले के बाद से समाजवादी पार्टी में कोहराम मच गया है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये फैसला किया है।

अखिलेश ने किया बदलाव :

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी अध्यक्ष के आदेश के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने 12 जिलों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। साथ ही इन सभी 12 जिलों के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को भी बदल दिया गया है। सपा ने जिलाध्यक्षों का चुनाव करते हुए 2019 के चुनावों को ध्यान में रखा हुआ है।

इन जिलों में बदला अध्यक्ष :

नये अध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वे अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन कर जल्द नाम उनके पास भेजें। अखिलेश ने नये अध्यक्षों को महिलाओं और युवाओं को ख़ास तरजीह देने पर जोर दिया है। सहारनपुर में रुद्रसेन को जिलाध्यक्ष बनाया है। मुजफ्फरनगर में मोहम्मद वसी अंसारी को महानगर अध्यक्ष बनाया है। नोएडा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीर सिंह यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है।

इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी :

समाजवादी पार्टी ने अपने 12 जिलाध्यक्षों को बदल दिया था। अब 2 बार के विधायक और राज्य मंत्री रह चुके जयशंकर पाण्डेय को सपा ने प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। जयशंकर पाण्डेय फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। जयशंकर पाण्डेय मुलायम सिंह यादव के साथ ही अखिलेश के करीबी रह चुके हैं। जयशंकर पांडेय 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : सीएम के हेलीकॉप्टर की फैजाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Related posts

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी, गाज़ीपुर के सर्वोदय नगर का मामला, पंचनामा को लेकर विभूतिखंड-गाजीपुर थाने की पुलिस विवाद.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों को पाबंदियों से राहत ।

Desk
3 years ago

सत्यम हत्याकांड पर सीएम की कार्यवाही, सीएम ने मामले को लिया संज्ञान में, डीएम ,एसपी को दिया जल्द खुलासे का आदेश, पीड़ित के पिता को मोबाइल पर आया सन्देश, प्रतापगढ़ दौरे पर सीएम से लगाई थी न्याय की गुहार, 29 मार्च को हुई थी छात्र शिवम की हत्या, नगर कोतवाली के अष्टभुजा नगर की घटना, हत्यारों को अभी तक नही पकड़ पाई पुलिस।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version