Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारत-वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को पसंद आएगा हमारा लखनऊ: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लखनऊ आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ अपनी तहजीब व मेहमान नवाजी के लिए मशहूर है। उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच मैच सद्भावपूर्ण वातावरण में स्वस्थ स्पर्धा की भावना से खेला जाएगा। खिलाड़ियों को लखनऊ का माहौल पसंद आएगा।

सपा सरकार में बना स्टेडियम :

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण सपा सरकार में हुआ है। विश्वस्तरीय इकाना स्टेडियम सभी आधुनिकतम खेल सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में सन 1994 में भारत-श्रीलंका के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया था। 24 साल बाद अब लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैच होने जा रहा है।

1 दिसंबर 2013 में अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि वह लखनऊ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे। उन्होंने समय-समय पर स्वयं जाकर स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति देखी। अब जब इकाना स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन है तब अखिलेश यादव से ज्यादा खुश और कौन होगा?

भाजपा ने पार की सारी हदें :

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा की कृतघ्नता की हद है कि उसने सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार निभाते हुए भी अखिलेश यादव के प्रति आभार तक व्यक्त नहीं किया जबकि यह विश्वस्तरीय स्टेडियम उन्हीं की देन है। 6 नवंबर को लाखों क्रिकेट प्रेमियों का सपना साकार होगा। इसके लिए प्रदेश की जनता, खेलप्रेमी और विशेषकर क्रिकेट खिलाड़ी अखिलेश का आभार मानते हैं।

उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं हैं कि भाजपा नेतृत्व अखिलेश यादव की सरकार के विकास कार्यों से चिढ़ रखती है। उन्होंने कहा, समाजवादी सरकार में ही खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई थी। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को यशभारती से भी सम्मानित किया गया। अखिलेश यादव स्वयं अच्छे खिलाड़ी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अनुप्रिया के बागी तेवर से बढ़ी भाजपा की मुश्किल, टूट सकता है गठबंधन!

Sudhir Kumar
8 years ago

यूपी में 9 IPS अफसरों के तबादले, नितिन तिवारी एसएसपी वाराणसी

Rupesh Rawat
8 years ago

उन्नाव: अवैध गुटखा पान मसाला फैक्ट्री की हकीकत

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version