Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Exclusive: ‘BeTheBeer’ ही नहीं, यहां भी बैखौफ परोसी जा रही है अवैध शराब!

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्‍वाति सिंह बीयर बार ‘बी द बीयर’ (BeTheBeer) के उद्घाटन को लेकर सुर्खियों में हैं। बार का उद्घाटन करते हुए स्‍वाति सिंह की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। मामले में नया मोड़ तब आया जब खुलासा हुआ कि ‘बी द बीयर’ के पास शराब परोसने का लाइसेंस भी नहीं है। वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍वाति सिंह, दो आईपीएस अफसर समेत उद्घाटन के दौरान मौजूद अन्‍य मंत्रियों से स्‍पष्टीकरण मांगा है। लेकिन सच ये है कि राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में बीयर बार ऐसे हैं जो बिना लाइसेंस के सिर्फ आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व उनके संरक्षण से चल रहा है।
Uttarpradesh.org का अवैध रुप से चल रहे बीयर बारों पर रियल्टी चेक।

bar in lucknow

 

स्वाति सिंह प्रकरण पर एक ओर जहां सारा देश उनकी आलोचना कर रहा है, वहीं लोग यह भूल जाते हैं कि मात्र चुनिंदा अधिकारियों के संरक्षण की वजह अवैध  शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। बरिस्ते के नाम पर बीयर बार व हुक्का बार का यह चलन युवाओं को खूब आकर्षित करता है। एक ओर जहां तमाम शराब बंदी के आंदोलन चल रहे हैं वहीं अवैध शराब की बिक्री पर प्रशासन की चुप्पी क्या सन्देश दे रही है इसपर कुछ कहने या लिखने की जरूरत नहीं है।

क्‍या कहते हैं आबकारी अधिकारी

Uttarpradesh.org ने जब जिला आबकारी अधिकारी जेबी यादव से संपर्क किया तो उन्‍होंने बताया कि संबंधित इंस्‍पेक्‍टर को बुलाकर जांचकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Related posts

सीएम को पत्र लिख ‘आप’ ने कृषि विभाग पर लगाये गंभीर आरोप!

Sudhir Kumar
7 years ago

सीतापुर: मरीज़ ने जिला अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में की तोड़ फोड़

Shivani Awasthi
6 years ago

प्रदेश के 10 मंडलों में RTO तबादले!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version