उत्तर प्रदेश के 10 मंडलों में RTO का स्थानांतरण किये गए है. गौरतलब हो कि RTO विभाग सबसे मलाईदार विभागों में से एक होता है. ऐसे में RTO के कुर्सी पर बैठने वाले जल्दी कुर्सी खाली करने से थोडा परहेज़ करते हैं. इसी के चलते प्रमुख सचिव आराधना शुक्ल ने प्रदेश के 10 मंडलों में RTO की बदली का आदेश जारी किया है. जिसके तहत जिलों में पिछले तीन साल से अधिक समय से जमे RTO को हटाया गया है.
ये भी पढ़ें : बलिया में सरेराह चाकू से गोदकर छात्रा की निर्मम हत्या!
इन जिलों के RTO का किया गया स्थान परिवर्तन-
- प्रमुख सचिव आराधना शुक्ल ने 10 मंडलों के RTO के स्थान परिवर्तन का आदेश जारी किया है.
- इस आदेश के बाद पिछले तीन सालों से ज्यादा समय तक एक ही स्थान पर जमे RTO का स्थानांतरण किया गया है.
- गाज़ियाबाद से लखनऊ प्रशासन में स्थानांतरित किये गए अशोक कुमार.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
- लखनऊ से गाज़ियाबाद प्रशासन भेजे गए अजय त्रिपाठी.
- वही झांसी से कानपुर प्रशासन स्थानांतरित किये संजय सिंह.
- बरेली से झांसी प्रसाशन स्थानांतरित किये गए मुखलाल चौरसिया.
- कानपुर प्रशासन से गाज़ियाबाद प्रवर्तन किये गए विजय कुमार सिंह.
- मुर्ज़ापुर से सहारनपुर भेजे गए लक्ष्मीकांत मिश्र.
ये भी पढ़ें : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल मामले में आया नया मोड़!
- जबकि सहारनपुर से मिर्ज़ापुर प्रशासन भेजे गए डॉ अनिल कुमार गुप्ता.
- तृतीय गोंडा से मिर्ज़ापुर भजे गए ओ पी सिंह.
- जबकि मिर्ज़ापुर से गोंडा स्थानांतरित किये गए राजेश कुमार श्रीवास्तव.
- इस दौरान अलीगढ से हटाये गए डॉ. विक्रम सिंह.