अलीगढ़ के डीएम राजमणि यादव ने जिले के एसपी, सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेंत 54 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। अलीगढ़ के लोगों की शिकायतों का निस्तारण न करने के कारण सभी अधिकारियों का वेतन रोका गया है। अलीगढ़ डीएम ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने के चलते यह फरमान जारी किया है।
- डीएम के इस फरमान के बाद जिले के सभी अधिकारी स्तब्ध बताए जा रहे हैं।
- अधिकारी अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर रहें हैं।
- एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में त्यौहारों का सीजन चल रहा था।
- त्यौहारों के समय कोई समस्या न हो अधिकारी इस कार्य में व्यस्त थे।
- जिसके चलते जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में देरी हुई है।
समस्या सॉल्व करने पर मिलेगा वेतनः
- वहीं, डीएम राजमणि की नाराजगी इस बात से है कि कई बार मीटिंग में इस संबंध में निर्देश दिये गये।
- उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही।
- लगातार सचेत करने के बाद भी अधिकारी सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं।
- जिसके बाद अब उनके वेतन को रोकने का आदेश जारी किया गया है।
- डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक समस्या पूरी तरह से सॉल्व नहीं हो जाती, संबंधित अधिकारियों का वेतन नहीं दिया जाएगा।