उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 5 अप्रैल को आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक़ पर बड़ा ऐलान किया है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में हुई बैठक के बाद तीन तलाक़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यही नही शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए फतवे की भी पुष्टि की है. बता दें कि शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इराक के शीर्ष शिया मौलाना अयातुल्ला शेख बशीर हुसैन नजफी से स्पष्टीकरण मांगने के बाद ही ये फतवे जारी किए हैं.
बातचीत से सुलझाया जा सकता है राम मंदिर मुद्दा-
- राजधानी लखनऊ में हुई आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक ने आज बड़ा ऐलान किया.
- इस बैठक में बोर्ड ने ट्रिपल तलाक़ और गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है.
- बोर्ड ने इराक के शीर्ष शिया मौलाना अयातुल्ला शेख बशीर हुसैन नजफी से स्पष्टीकरण मांगने के बाद गौहत्या फतवा जारी किए हैं.
- यही नही बैठक में आल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम मंदिर मुद्दे पर भी राय रखी है.
- बोर्ड का कहना है की राम मंदिर के मुद्दे को भी बातचीत से हल किया जा सकता है.
- गौरतलब हो की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर अपनी टिप्पणी दी थी.
- जिसमें कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे को बातचीत से सुलझाने के लिए कहा था.