मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी बाईपास के पास कालूखेड़ा से आ रही तेज रफ्तार विक्रम टैक्सी यूपी पैंतीस 5061 जानवर को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.दुर्घटना के दौरान विक्रम टैक्सी गहरी खाई मे जा गिरी.इस दौरान टैक्सी में सवार छह लोग़ गम्भीर रुप से घायल हो गए.गनीमत रही की कोई भी हताहत नहीं हुआ.
सभी निजी अस्पताल में भर्ती
- मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी बाईपास कई सालों से दुर्घटना की वजह बन रहा है.
- यहाँ के लोग इस जगह को अँधा मोड़ के नाम से जानते हैं.
- इसका करण हैं की यहाँ पर आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है.
- सिसेंडी बाईपास के पास कालूखेड़ा से आ रही तेज रफ्तार विक्रम टैक्सी जानवर को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
- जानकारी के मुताबिक विक्रम टैक्सी में छह लोग़ सवार थे.
- दुर्घटना में सभी के घायल होने की खबर आई है हालाकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
- स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टैक्सी से बाहर निकाल कर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- लेकिन, गम्भीर रूप से घायलों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर किया गया.
- स्थानीय लोगों ने बताया अंधा मोड़ होने से आये दिन दुर्घटनाएं आम बात हो गयी हैं.
- बावजूद इसके अब तक इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया.
- दुर्घटना में घायलों में पप्पू (28)निवासी बाबा खेड़ा उन्नाव.
- दिलीप सिंह( 25)निवासी ललूमर सिसेडी, कुलदीप कुमार (20)दुखी लाल(23)निवासी जैती खेड़ा.
- सहित महेश( 26)निवासी सेहंगो बछरावा,व उनका दो वर्षीय पुत्र राजकमल सहित छह लोग घायल हो गए.
- पुलिस ने विक्रम टैक्सी को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज लिया है.
ये भी पढ़ें :वीडियो: लखनऊ में पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज!