उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित हाई कोर्ट के निर्माण को रविवार 2 अप्रैल को 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसके तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक कार्यक्रम रखा गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की 150 वर्षगाँठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि, इस वर्षगाँठ का उत्सव करीब एक साल पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 13 मार्च, 2016 को किया गया था।
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये विशिष्ट अतिथि:
- उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्माण को 150 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
- जिसके तहत 150वीं वर्षगाँठ का एक साल लम्बा जश्न अब पूरा हो रहा है।
- इस दौरान कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
- जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक,
- केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कई जज,
- साथ ही कोलकाता और मुंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
13 मार्च को जारी किया गया था स्टाम्प:
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 मार्च को इलाहाबाद और लखनऊ पीठ की बिल्डिंग्स वाला स्टाम्प जारी किया था।
- इसके साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री मोदी 150 रुपये का स्मारक सिक्का और 5 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे।
- इन दोनों ही सिक्कों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का लोगो बना होगा।
- गौरतलब है कि, संसद के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट पहली ऐसी इमारत है जिसे भारत की करेंसी में जगह मिली है।