पीएम मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कांग्रेस नेता अजय राय ने 2014 लोकसभा चुनाव में याचिका दायर की थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने दायर की थी याचिका:
अजय राय कांग्रेस के टिकट पर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव में अजय राय को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने द्वारा दायर याचिका में कहा था कि –
- याचिका में कहा गया था कि मोदी के नामांकन पत्र में विरोधाभास है.
- मोदी के प्रचार अभियान में खर्च हुआ धन तय सीमा से अधिक है.
- उन्होंने मतदाताओं को मुफ्त उपहार के जरिये रिश्वत भी दी थी.
- साथ ही उन्होंने ‘हर-हर मोदी’ नारे पर आपत्ति जताई थी.
- उन्होंने कहा था कि धार्मिक भावना के साथ मोदी ने इस नारे को जोड़ दिया था.
- धर्म के आधार पर नारे का चुनाव करने का आरोप भी राय ने लगाया था.
बता दें कि अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़े थे. आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल यहाँ से दुसरे नंबर पर रहे थे जबकि नरेंद्र मोदी ने यहाँ से जीत हासिल की थी. अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे.