राष्ट्रगान गाने को लेकर देश में बहस लगातार जारी है. राष्ट्रगान गाने को लेकर बहस के बीच देशद्रोही कहने और पाकिस्तान चले जाने की बात बेहद आम हो चुकी है. राजस्थान में जयपुर के नगर निगम में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीँ इसका समर्थन करते हुए इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी (abhilasha gupta nandi) ने बयान दे दिया जो कि विवादों में आ गया.
राष्ट्रगान न गाने वाले किसी और मुल्क जा सकते हैं- इलाहाबाद मेयर
- अभिलाषा गुप्ता ने कहा है कि जो लोग राष्ट्रगान के विरोधी हैं, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं है.
- राष्ट्रगान न गाने वाले किसी और मुल्क जा सकते हैं.
- राष्ट्रगान की बहस को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अभिलाषा गुप्ता ने विवादित बयान ऐसे समय में दिया है जब सूबे में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि जिनको इसपर ऐतराज है उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
- अभिलाषा गुप्ता के बयान के बाद सियासत तेज होनी तय है.
- वहीँ दूसरी तरफ अभी देश में सिनेमाघरों में 52 सेकंड तक खड़े होने को लेकर बहस जारी है.
- इसकी समीक्षा सुप्रीम कोर्ट भी कर रहा है.
- अभी भी इसपर लोगों की अलग-अलग राय निकलकर सामने आ रही है.