निकाय चुनावों के प्रथम चरण में ही पकड़ी गयी EVM की भारी गड़बड़ियों पर आम आदमी पार्टी ने आज तीखा हमला बोला। लखनऊ के एक होटल में आयोजित अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रथम चरण में मिली गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, कई जगह ऐसी EVM पकड़ी गयीं जिनमे किसी भी बटन को दबाने पर उसका वोट भाजपा को जा रहा था।
- चुनाव अधिकारियों द्वारा मशीन के ख़राब होने और उसको बदले जाने पर पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने सवाल उठाया कि मशीन ख़राब होने पर उसका फायदा एक ही पार्टी को क्यूँ मिल रहा है।
- किसी भी अन्य पार्टी को वोट कभी क्यों नहीं जाता।
- ख़बरों के मुताबिक ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले लोगों के विरुद्ध चुनाव आयोग मुकदमा पंजीकृत कराने की तैयारी कर रहा है।
- इस संबंध में जान राज्य निर्वाचन अधिकारी एसके अग्रवाल और विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई।
अगले पेज पर देखिये सनसनीखेज वीडियो…
EVM की गड़बड़ियाँ आईं सामने
- प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि, पूर्व में भी कई बार EVM की गड़बड़ियाँ सामने आई हैं।
- जिसपर आम आदमी पार्टी ने सबसे मुखर हो कर आवाज उठाई है।
- लेकिन चुनाव आयोग ने शंका समाधान की दिशा में कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया।
- उन्होंने कहा कि AAP MLA सौरभ भरद्वाज ने दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र में एक EVM की प्रोटोटाइप मशीन को हैक करके दिखाया और ये भी challange किया कि इसी तरह से चुनाव आयोग की EVM को भी हैक करके परिणाम में हेर फेर की गयी है।
- पार्टी ने कहा कि स्वयं चुनाव आयोग ने यह माना है कि उनकी पुरानी मशीन सुरक्षित नहीं हैं और इनको बदले जाने की आवश्यकता है।
- हजारों मशीनों की खरीद का आर्डर भी दिया जा चुका है, तो फिर ऐसी क्या मजबूरी या साजिश है कि उन्ही पुरानी EVM मशीन से ही चुनाव करवाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
- पार्टी प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा की इतने खुले रूप से धांधलिया सामने आने के बाद भी यदि चुनाव आयोग कोई कार्यवाही नहीं करता।
- तो ये समझा जाना चाहिए की वो सत्ताधारी दल भाजपा को फायदा पहुँचाने की इस साजिश में शामिल है।
- पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने एक और मामला बताया कि अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में देखा गया कि वार्ड पार्षद और मेयर चुनाव की दोनों EVM के बटन एक साथ दबाने पर ही वोट स्वीकार हो रहा था अन्यथा नहीं।
- उन्होंने कहा कि इस गंभीर गड़बड़ी की जाँच की जाये और इसको दूर किया जाये।
बैलट पेपर से चुनाव करवाए जाने की मांग
- पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट करके EVM द्वारा चुनाव निरस्त करके बैलट पेपर से करवाए जाने की मांग की।
- उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और निगमों में काबिज भाजपा की यदि हिम्मत हो तो वो पेपर बैलट से चुनाव लड़ के दिखाए, जनता उनके विकास के दावे की असलियत बता के रख देगी।
- पार्टी ने इस सम्बन्ध में उप्र राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिख कर इन गड़बड़ियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए EVM का इस्तेमाल बंद करके पेपर बैलट से चुनाव करवाने की मांग की है।
कई वीडियो हो चुके वायरल
- बता दें कि बुधवार को हुए 24 जिलों में मतदान के दौरान कानपुर और मेरठ और अमेठी जिले में वीडियो वायरल हुआ।
- वायरल वीडियो के अनुसार मतदाता अगर बसपा के प्रत्याशी को वोट देने के लिए बटन दबा रहा है तो वह भाजपा को जा रहा था।
- लोगों का दावा है कि कहीं-कहीं दो-दो प्रत्याशियों को भी वोट चले गए।
- इसी बात को लेकर हंगामा हुआ तो पुलिस ने कई जगह लाठीचार्ज भी किया।
- हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि ये महज अफवाह है।
- फ़िलहाल असलियत क्या है ये जांच का विषय है।
निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट तलब कर दिए जांच के आदेश
- मेरठ में बीते दो दिन पहले हुए नगर निकाय चुनाव में बूथ नंबर 997 पर ईवीएम में हुई गड़बड़ी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है।
- निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से रिपोर्ट तलब कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
- बता दें कि मेरठ में निकाय चुनाव के लिये दो दिन पहले हुए मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी होने को लेकर कई बार हंगामा हुआ था।
- यहां वार्ड नंबर 89 के बूथ नंबर 997 पर लगाई गई ईवीएम में गड़बड़ी होने के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था।
- वहीं कई मतदाताओं ने ईवीएम के साथ अपनी वीडियो भी बनाई और आरोप लगाया कि मशीन पर बसपा के निशान का बटन दबाने पर भाजपा के निशान की लाइट जल रही है। वहीं हंगामे के बाद मौके पर पहुँचकर एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र ने ईवीएम को बदलवा दिया।
- ईवीएम में गड़बड़ी होने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
- जिस पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी मधुसूदन गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
- राज्य निर्वाचन आयोग ने भी जिला प्रशासन से आज रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।