उत्तर प्रदेश के अमेठी में विद्युत विभाग की सुस्ती और अनदेखी से लोग परेशान हैं। लेकिन ये सुस्ती और लापरवाही अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। बता दें कि अमेठी के कस्थुनी पूरब ग्राम सभा में पूरे समय विद्युत विभाग की ये जानलेवा लापरवाही बखूबी देखने को मिल जायेगी। जहाँ ट्रांसफार्मरो को मिलने वाली 11,000 वोल्ट की इनकमिंग विद्युत लाइन बीते कई सालो से रोड और खेत के कभी दाई तो कभी बाई होकर जाती थी। लेकिन अचानक ये तार टूट कर गिर पड़ा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत विभाग को दी। लेकिन इसे विभागीय अनदेखी कहें या फिर मनमानी कि कोई झाँकने तक नही आया।
ये है पूरा मामला
- अमेठी में विद्युत विभाग की सुस्ती और अनदेखी से जनमानस परेशान हैं।
- बता दें कि कस्थुनी पूरब ग्राम सभा में लगे ट्रांसफार्मरो को 11,000 वोल्ट की इनकमिंग विद्युत लाइन दी गई है।
- लेकिन ये लापरवाही से खींची गई ये लाइन रोड और खेत के कभी दाई तो कभी बाई होकर जाती थी।
- लेकिन अचानक ये तार टूट कर गिर पड़ा।
- जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत विभाग को दी।
- लेकिन इसे विभागीय अनदेखी कहें या फिर मनमानी कि कोई झाँकने तक नही आया।
- अच्छी बात ये हुई कि तार टूटते समय कोई इसकी चपेट मे नही आया।
- बता दें कि भीड़ भाड़ वाले इस रास्ते पर हर प्रकार के वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों की भी भरमार है।
- लेकिन झूलते हुए इस तार को देखते हुए लोगों के दिलो की धड़कन के साथ साथ उनके कदमो की रफ्तार भी बढ़ जाती है।
- इस सब में सबसे ज्यादा खतरा स्कूल की छुट्टी के समय होता है।
- क्यों की स्कूल की छुट्टी के बाद उछलते कूदते और मस्ती करते हुए बच्चे इसी रास्ते से अपने अपने घरो की तरफ जाते हैं।
- जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
- गावों वालों ने बताया कि इन तारो के बारे में कई बार बिजली वालो से कहा गया।
- लेकिन इन तारो को मानक के अनुसार नही व्यवस्थित किया गया।
- बल्कि लापरवाही से पेड़ से लपेट कर इति श्री कर ली गयी।
विद्युत विभाग की लापरवाही झुलस गयी महिला-
- अभी पखवारा भी नही बीता बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में काम कर रही एक महिला की जान पर बन आई।
- शुकुल बाजार अंतर्गत शिवली गाँव में बिजली की तार गिरने से महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी।
- इलाज के लिए उसे ट्रामा ले जाया गया जहाँ महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है।
- ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लटकती और जोड़ वाली तारों को ठीक बदलने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से अपील की जा चुकी है।
- लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
- इसी का नतीजा है कि महिला जान खतरे में पड़ गई।
- उन्होंने कहा कि इलाके में बिजली व्यवस्था काफी बदहाल है।
- लोग परेशान हैं पर अधिकारियों को जैसे परवाह ही नहीं।
- लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बदहाल व्यवस्था को जल्द बदला न गया।
- तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही
- इन मामलों के बारे में जब उपखण्ड अधिकारी मुसाफिरखाना से पुछा गया।
- तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कही।
- लेकिन उपखण्ड अधिकारी ने ये ज़रूर कहा कि जल्द ही मौके पर पहुँच कर गिरे तार को व्यवस्थित करवा दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: कैश न होने से बंद एटीएम पर मंडरा रहे कुत्ते!