रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को था लेकिन, गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में संविदाकर्मियों को बीते माह का वेतन नहीं दिया गया। इसे लेकर कर्मचारियों ने बीते शनिवार को प्रदर्शन भी किया था। साथ ही, एजेंसी हटाओ के नारे भी लगाए थे ।वेतन ना मिलने से कर्मचारियों में रोष है। उनका आरोप है कि सीएम एजेंसी को हटाकर संविदाकर्मियों को सीधे वेतन देने की बात कह चुके हैं लेकिन फिर भी हमारा शोषण हो रहा है।
ये भी पढ़ें :चीनी सामानों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन!
मिलता है सिर्फ आश्वासन
- दरअसल, गोमती नगर के लोहिया अस्पताल में करीब 300 चतुर्थश्रेणी कर्मी संविदा पर तैनात है।
- इनमें वार्डब्वाय, आया, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल हैं।
- इन्हें जुलाई माह का अभी तक वेतन नहीं मिला है।
- वहीं, जून माह का वेतन भी जुलाई माह के आखिर में दिया गया था।
- जिससे नाराज हो कर्मियों ने बीते शनिवार को ओपीडी के गेट पर प्रदर्शन किया था।
- इस दौरान उन्होंने एजेंसी हटाओ के नारे भी लगाए थे।
- कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे प्रदीप नायक ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को था। लेकिन, वेतन वितरण नहीं हुआ है। यह लेटलतीफी बीते कई माह से जारी है।
- वह बोले, हमें 10 हजार रुपए से भी कम मिलते हैं।
ये भी पढ़ें :रक्षाबंधन पर रेंग रहा शहर, मिस्टर इण्डिया बनी ट्रैफिक पुलिस!
- भविष्य निधि के नाम पर हमारी सैलरी काट ली जाती है ।
- लेकिन, उस संबंध में कोई जानकारी नहीं देते हैं।
- यही नहीं, सीएम खुद एजेंसी के माध्यम से कर्मियों के हो रहे शोषण को समाप्त करने की बात कह चुके हैं .
- लेकिन, फिर भी अभी तक कुछ भी इस मामले में नहीं हो रहा।
- करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी मौके पर पहुंचे थे।
- उन्होंने कर्मियों को समझाया और जल्द वेतन दिलाये जाने की बात कही थी।
- उल्लेखनीय है अपना ग्रुप को मानव संसाधन उपलब्ध कराने का टेंडर मिला है।
- इसके चलते ये कर्मी उसके अंतर्गत ही आते हैं।
ये भी पढ़ें :सीएम योगी युवाओं को देंगे रोजगार का सर्टिफिकेट!