Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलिया: ट्रांसफार्मर ठीक न कराने से आक्रोशित छात्रों ने जेई का पुतला फूंका

बलिया: छात्रों ने पुतला फूंका

बलिया: छात्रों ने पुतला फूंका

पांच दिनों तक बिना बिजली के रहने के कारण आखिरकार पांचवे दिन गाँव के छात्रों का गुस्सा फूट ही पड़ा. छात्रो ने बासडीह रोड पर जेई का पुतला फूंका और जम कर नारेबाजी की. 

जानिए पूरा मामला:

ट्रांसफार्मर जलने व पाच दिनों से विद्युत नदारद रहने के कारण छात्रो ने बासडीह रोड पर जेई का पुतला फूंका और जेई के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों ने जेई मुर्दाबाद के नारे लगाये. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को होश में लाने के लिए भी खूब नारे लगाये.
बता दें की पांच दिनों पांच दर्जन से अधिक गांव अँधेरे में डूबे हुए हैं.  बिजली न होने की वजह से आधा दर्जन पानी टंकी शो पीस बने हुए हैं.
ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं.

ग्रामीणों को हो रही हैं बहुत मुश्किलें:

बिना बिजली के लोगों का मोबाइल फ़ोन भी चार्ज नहीं हो रहा है, तो अब हाथ का मोबाईल लोगों के हाथ का झुनझुना बन गया है.
इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक दुकानदार हाथ पर हाथ धरे विद्युत के इंतजार में बैठे हुए हैं.
इतना झेलने के बाद ही आखिर छात्रों और ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आया, आखिर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है.
पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर नही है जिले में, मामला टकरसन फीडर  का का।
यह भी पढ़ें:

Related posts

नोएडा -दादरी में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

kumar Rahul
7 years ago

अमेठी: किसान यूनियन ने पंचायत कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

Desk Reporter
4 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का संकल्प है देश से भ्रष्टाचार को समुचित समाप्त करना

Desk
6 years ago
Exit mobile version