उत्तर प्रदेश में सात चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना अपना नामांकन करने में लगे हुए हैं. ऐसे में आज अपना दल ने भी 150 सीटों चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने किया एलान
- अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है.
- ऐसे में अपना दल ने भी आज 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
- बता दें कि कानपूर से इलाहबाद जाते समय फतेहपुर जिले में अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने आज ये ऐलान किया है.
- पल्लवी ने कहा कि प्रदेश की 150 सीटों पर अपना दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे इसके लिए पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है.
- उन्होंने ये भी कहा कि तीन दिनों में उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जायेगी.
- गौरतलब हो कि 20 सीटों पर बीजेपी गठबंधन करने को तैयार हो गई है.
- जिसमे अपना अपना दल भी शामिल है.
- ऐसे में पल्लवी ने कहा कि हम गठबंधन कर आ रहे हैं.
- लेकिन अपनी नीतियों के साथ हम सरेंडर किसी भी तरह नही कर रहे हैं.