लखनऊ. थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां की सैन्य ऑपरेशनल तैयारियों सहित दुर्गम क्षेत्रों के विकास कार्यो का जायजा लिया। थल सेना अध्यक्ष जैसे ही वहां पहुंचे तो सेना के जवानों ने फार्मेशन कमांडर के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
हर चुनौती से निपटने के लिए सेना तैयार
- थल सेना अध्यक्ष ने सीमावर्ती क्षेत्रों सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) क्षेत्रों में हर चुनौतियों से निपटने एवं प्रभावी आॅपरेशनल तैयारियों के लिए सेना द्वारा किये गये प्रयासों पर जनरल दलबीर सिंह ने संतोष जाहिर किया।
- जनरल सिंह ने दूरदराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में फार्मेशन की तैनाती के लिए किये गये बेहतर प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्र के निःस्वार्थ सेवा के लिए सैनिकों का उत्साहवर्धन किया।
- इस दौरान फार्मेशन कमांडर ने आॅपरेशनल एवं प्रशासनिक तैयारियों के बारे में उन्हें विस्तार से अहम जानकारी दी।
- थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना हर मुश्किल से निपटने के लिए तैयार है।