उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने हैं. ऐसे में सभी पार्टी अपने प्रचार प्रसार और वोट बैंक को मज़बूत करने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई. इसी के चलते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुद्दीन ओवैसी आज यूपी के सहारनपुर पहुंचे. बता दें कि AIMIM चीफ असदुउद्दीन ओवैसी सहारनपुर के गांधी पार्क के मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. हालांकि ओवैसी को जनसभा को संबोधित 4 घंटे पहले ही करना था लेकिन किन्ही कारणों के चलते वो 4 घण्टे विलंब से पहुँचे हैं.ओवैसी के इस प्रोग्राम के चलते प्रशासन के भी हाथ पाँव फुले हुए हैं जिसके चलते जिला प्रशासन की कार्यक्रम पर पैनी नजर रहेगी.