Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अशोक भागवानी बने सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष

sp business meeting president

sp business meeting president

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुट गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूती देना शुरू कर दिया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन में बदलाव करके नए सिरे रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों सपा नेता नरेश अग्रवाल के भाजपा में जाने से पार्टी को व्यापारी वर्ग के बीच बड़ा नुकसान हुआ था। अब उससे उबरते हुए अखिलेश यादव ने एक बड़े नेता को व्यापारी वर्ग के बीच सपा को संगठित करने की जिम्मेदारी सौंप दी है।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें: मुलायम की बहू अपर्णा यादव बदरीनाथ मंदिर को दान करेंगी चंवर गाय

 

सपा में हुआ बड़ा बदलाव :

बांदा के सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी सहित नवनिर्वाचित सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष अशोक भागवानी का बिजलीखेड़ा स्थित पार्टी कार्यालय पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहा कि भागवानी को व्यापार सभा का अध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। नवनिर्वाचित सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह व्यापारियों के हित में काम करेंगे। उनकी समस्याओं का जिला व शासन स्तर तक निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ओम प्रकाश भागवानी, कमलेश गुप्ता, जमालुद्दीन, संजय जैन, मकसूद समेत तमाम व्यापारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें: बाहुबली धनंजय सिंह होंगे निषाद पार्टी के जौनपुर से प्रत्याशी

Related posts

बॉसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरिटार चौराहे के समीप बालू से लदी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर। बाइक सवार 3 युवक गम्भीर रूप से हुए घायल। घायलों जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे एक युवक की हुई मौत। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कोटेदार की मनमानी से परेशान महिलाओं ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

Short News
6 years ago

हरदोई।लॉकडाउन के दौरान खुली दुकान बंद कराने गए दरोगा को महिला व अन्य ने दौड़ाया

Desk
4 years ago
Exit mobile version