- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का मामला।
- एक तरफ योगी सरकार सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा कर रही है, पर अक्सर प्रदेश में कोटेदारों की धांधली और दबंगई के किस्से सुनने, पढ़ने को मिलते रहे हैं।
- अभी हाल ही में जनपद फतेहपुर में कोटेदार द्वारा राशन समय से नही देने और पूरा न देने का आरोप लगा है, ये कोई नई समस्या नहीं है।
- कार्ड धारकों को अक्सर ज़मीनी तौर पर अभी भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- जनपद के महापुर की महिलाएं आज एकत्रित होकर तहसील दिवस के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील पहुंची और अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी।
- फतेहपुर जिले के लखनऊ बाईपास के पास महापुर से आई कुछ महिलाएं जिनकी समस्याएं तो बहुत थी पर उनके लिए प्रमुख मुद्दा राशन था।
- उनका कहना है कि समय पर राशन नही मिलता है, कोटेदार अभद्र भाषा बोलता है और जब भी शिकायत करो तो सप्लाई ऑफिस से कहा जाता है कि डीएम साहब के पास जाए।
- महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें डीएम से मिलने नही दिया गया, बाहर ही उन्हें रोक कर किसी सम्बंधित व्यक्ति ने बोला कि राशन दिलाना उसकी जिम्मेदारी है और जल्दी ही राशन मिल जाएगा।
- महापुर से आई सुमन का कहना है कि उनके गांव में ना तो बिजली है, ना पानी और न ही सड़क की सुविधा जिले के इतने पास होने के बाद भी इन मूलभूत सुविधाओं से वो लोग वंचित हैं।
- इस मामले में जनपद के एडीएम जेपी गुप्ता का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस मामले पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।
- मामले से संबंधित दोषियों को किसी भी हाल में नही बख्शा जाएगा।
इनपुट- संवाददाता धीरेन्द्र सिंह
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]