उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म हो चुका है। बीते दिन इसके लिए सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए कद्दावर नेता आजम खां ने बड़ा बयान दे दिया है।
-
आजम खां ने दिया बयान :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में प्रचार के लिए आजम खां संभल जिले में पहुंचे हुए थे।
- यहाँ पर उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते हुए भाजपा और सीएम योगी पर बयान दिया।
- आजम खां ने कहा कि हम मानते हैं कि राम-कृष्ण हमारे पूर्वज थे मगर योगी जी भी माने कि मोहम्मद साहब उनके पूर्वज थे।
- पूर्व मंत्री आजम खां ने सीएम योगी को गोरखपुर का राजा और छोटा बादशाह तक कह डाला।
- उन्होंने कहा कि गोरखपुर का राजा चुनाव नहीं जीत सकता था इसीलिए तो एमएलसी बन गया।
- सपा नेता ने कहा कि जिस वार्ड में सीएम योगी का मंदिर है, वहां से सपा का प्रत्याशी जीत कर आयेगा।
- तीन तलाक पर आजम खां ने कहा कि मोदी अगर मुसलमानों का बुरा चाहते तो गुजरात दंगे में बहनें विधवा नहीं हुई होती।
- आजम खां ने कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने निकाय चुनाव में भी घोषणा पत्र को जारी किया है।
- साथ ही पहली बार कोई मुख्यमंत्री खुद निकाय चुनाव में प्रचार करने पर लगा हुआ है।
- उन्होंने कहा कि सीएम ने उस जगह से प्रचार शुरू किया जो विवादित स्थान है।
- सीएम योगी ने निकाय चुनाव में प्रचार का शुभारम्भ अयोध्या-फैजाबाद से किया था।