बागपत में बड़े नाव हादसे (Baghpat boat capsize incident) में 22 लोगों की जान चली गई. इस नाव में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. सूचना के मुताबिक, नाव पर सवार लोग बागपत से हरियाणा जा रहे थे. शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा यमुना क्षेत्र में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुँच गए. इस हादसे में 22 लोगों की जान गई थी.
इस नाव हादसे के बाद फरार केवट गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद से ही केवट फरार चल रहा था.
सीएम योगी ने मृतकों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की:
- सीएम योगी ने बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की.उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक राहत देने की घोषणा की..
- इसके अलावा जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को हर संभव राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए.
- बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की..
कई अभी भी लापता, तलाशी जारी:
- गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान जारी है.
- नाव में सवार लोगों में 22 की मृत्यु हो गई.
- नाव में 60 यात्री लोग सवार थे.
- बताया जा रहा है कि नाव सवार लोग मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
- गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम बुला ली गई है.
- मौके पर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया.