उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जब सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया था तब कहा था कि उत्तर प्रदेश से हर प्रकार की गुंडागर्दी, मनमानी और अराजकता को समाप्त किया जायेगा. यूपी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये बड़ी जीत है लेकिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अतिउत्साह से बचाना होगा और कानून को हाथ में लेकर कोई भी अनैतिक और गैरकानूनी काम नहीं करना होगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि विभाग के ट्रांसफर आदि के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जायेगा और एक निश्चित प्रक्रिया के अनुसार ये सब चलेगा.
बहराइच में स्वास्थ्य अधिकारी है बेहाल:
ऐसा लगता है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा कही गई बातों का भाजपा नेताओं और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा है.
- बहराइच के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारी को लगातार भाजपा-हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता फोन कर वहां पर विभागीय कर्मचारियों के तबादले के लिए दबाव बना रहे हैं.
- कई-कई बार फोन कर स्वास्थ्य अधिकारी को परेशान किया जा रहा है और मनमाफिक तबादले के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
- बहराइच जिले के एक ब्लाक में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.
- अपने नजदीकियों को लाभ पहुँचाने के लिए भाजपा-हिन्दू युवा वाहिनी के क्षेत्रिय नेता लगातार दबाव बना रहे हैं.
- अधिकारी ने चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इस प्रकार की स्थिति में काम करना मुश्किल है.