लक्ष्य की दिल्ली टीम ने “लक्ष्य बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन किया.लक्ष्य हरियाणा के यूथ कमांडर नीरज नारहवाल ने कहा कि 70 वर्षो की आजादी के बाद भी बहुजन समाज की स्थिति अच्छी नहीं हुई है. वह आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है.उन्होंने कहा कि सरकार भी बहुजन समाज की स्थिति को सुधारने के बारे में उदासीन दिखती है.उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए एक होना होगा.
ये भी पढ़ें : यहां तिरंगा फूंक कर मदरसे में लहराया पाकिस्तानी झंडा
मिलकर करें काम
- बहुजन समाज के युवाओं से किया कि वो लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति में शामिल हों.
- अपने अधिकारों के लिए मजबूती के साथ तभी संघर्ष किया जा सकता है जब हम एक होंगे.
- संजय गहलोत ने कहा कि वाल्मीकि समाज का उत्थान केवल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताये मार्ग से ही सम्भव है.
- उन्होंने बहुजन उत्थान में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की. लोगों से अपील करते हुए कहा की वो बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की शिक्षाओं को अपनाये.
- एनसीआर प्रभारी गंगा लाल गौतम ने बताया कि लक्ष्य के कैडर कैंप मान्यवर कांशी राम को समर्पित हैं.
ये भी पढ़ें :वन्य जीवों के प्रजनन में कानपुर ZOO देश में अव्वल!
- लक्ष्य की टीमें देश भर में किस प्रकार से बहुजन जनजागरण कर रही है.
- उन्होंने इस सामाजिक क्रांति में लक्ष्य महिला कमांडरों के समर्पण के बारे में भी चर्चा की.
- उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपनी जातियों से बाहर निकलकर बहुजन एकता बनानी होगी.
- लक्ष्य कमांडर अमित कुमार ने सभी का धन्यवाद किया.
- साथ ही अपने इलाकों में लक्ष्य को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें : VC में पान खाकर बैठे CMO को स्वास्थ्य मंत्री की फटकार!