समाजवादी पार्टी में 11 मार्च को इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयीं हैं। कई बड़े नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास जाकर टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है। साथ ही कुछ अन्य बड़े नाम भी फूलपुर से सपा प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं में है। इस बीच पूर्वांचल के एक बाहुबली नेता ने खुद को फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए खुद को समाजवादी पार्टी का भावी प्रत्याशी घोषित कर दिया है और सपा कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयारी शुरू करने को कहा है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
दस्यु ददुआ के भाई ने किया पोस्ट :
समाजवादी पार्टी इलाहाबाद की फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी की खोज कर रही है। इस बीच दस्यु ‘ददुआ’ के भाई बाल कुमार पटेल ने भी इस उपचुनाव के लिए दावेदारी पेश कर दी है। बाल कुमार पटेल ने अपनी फेसबुक वाल पर खुद को फूलपुर उपचुनाव का भावी प्रत्याशी बताया है। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारी करने के लिये जुटने की भी अपील कर डाली है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने अब तक किसी नेता के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सपा अब तक अपने प्रत्याशी के नाम को लेकर बैठकें कर रही है। सपा का मंथन इस चुनाव में प्रत्याशी को लेकर अब तक जारी है।
वरिष्ठ नेताओं ने किया बोलने से इंकार :
फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन इलाहाबाद पहुंचे। यहाँ पत्रकारों ने उनसे बाल कुमार पटेल के उपचुनाव में दावेदारी को लेकर सवाल किया जिस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कौन होगा, ये पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और अध्य़क्ष अखिलेश यादव तय करेंगे। जिसे भी टिकट दिया जायेगा, सभी कार्यकर्ता उसके साथ मिलकर उप चुनाव में जीत हासिल करेंगे। साथ ही उन्होने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा के जीत हासिल करने का दावा भी किया।फूलपुर सीट से दस्यु ददुआ के भाई के दावेदारी ठोंकने करने के बाद से दूसरे दावेदारों नें खलबली मच गयी है। उपचुनाव में टिकट हासिल करने के लिए बाहर के कई उम्मीदवार जुगाड़ में लगे हुए हैं।