उत्तर प्रदेश के बलिया में बेटी के सम्मान में बलिया छात्र संघ ने शहर बंद की घोषणा की है, जिसका समर्थन व्यापर मंडल और कर्मचारी संघ ने भी किया है।
सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात:
- सूबे के बलिया में बलिया छात्र संघ, व्यापर मंडल और कर्मचारी संघ ने मिलकर शहर बंद की घोषणा की है।
- जिसके बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात कर दी गयी है।
- छात्र नेताओं ने इस दौरान प्रदर्शन कर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ़्तारी की मांग की है।
- साथ ही छात्रों ने कहा कि, जब तक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर के उनपर पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती तब तक आन्दोलन होते रहेंगे।
- गौरतलब है कि, छात्र संघ दयाशंकर सिंह की पत्नी और लड़की के लिए बसपा के समर्थकों द्वारा गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई न होने से नाराज है।
- उनकी मांग है कि, अभद्र शब्दों के प्रयोग के लिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर और बसपा सुप्रीमो मायावती पर कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला:
- पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने मऊ में एक कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट बेचने के सवाल पर मायावती को वैश्या से बदतर कहा था।
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो सहित पार्टी के समर्थकों ने इस टिप्पणी के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया।
- साथ ही सूबे में राजधानी समेत कई जगह प्रदर्शन कर दयाशंकर सिंह के पुतले फूंके गए और प्रदर्शन के दौरान बसपा समर्थकों ने दयाशंकर सिंह की पत्नी और लड़की के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।
- गौरतलब है कि, सूबे के इस गाली कांड के मुखिया पर तो एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन गाली कांड को आगे बढ़ाने वालों पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।