बलरामपुर अस्पताल का सर्जिकल वार्ड और ओटी अब एक ही जगह आपको मिलेगी। अब इलाज के लिए यहाँ आने वाले मरीजों को अलग-अलग बिल्डिंग्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आपको बता दें की यहाँ मल्टीलेवल आईपीडी कॉम्प्लेक्स में कुल 10 ओटी बनायी जाएँगी। जिसका प्रस्ताव निदेशालय को भेजा जा चूका है।
ये भी पढ़ें :लापरवाही के बाद डॉक्टरों ने की मृतक के परिजनों के साथ मारपीट!
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
- अभी तक राजधानी के किसी भी अस्पताल में एक ही जगह पर सारे ऑपरेशन थिएटर नहीं हैं।
- लेकिन अब जल्द ही बलरामपुर जिला अस्पताल में एक ही जगह पर 10 ओटी आपको मिलेगी।
- बलरामपुर अस्पताल में मल्टीलेवल आईपीडी कॉम्प्लेक्स बनने की तैयारी है।
- मल्टीलेवल आईपीडी कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए पुरानी ओपीडी वार्ड को तोडा जायेगा।
- जिसका प्रस्ताव शासन को अस्पताल की ओर से भेजा जा चुका है।
- आपको बता दें की मरीजों की समस्याओं को ख़त्म करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
- इस कॉम्प्लेक्स में अस्पताल के सभी सर्जिकल वार्ड और ओटी को शिफ्ट किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी के भाषण पर सदन में संग्राम!
- जानकारी के मुताबिक पुरानी ओटी को शिफ्ट करने के साथ ही नयी ओटी भी बनायीं जाएँगी।
- इसके बन जाने से मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
- अभी तक यहाँ पर ऑपरेशन थिएटर अलग अलग बिल्डिंग्स में बने हैं।
- इससे मरीजों को रोजाना परेशानियां होती हैं।
- काम्प्लेक्स के तीसरे तल पर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाना है।
- आपको बता दें की यहाँ एक न्यूरो, एक यूरोलॉजी, ऑर्थो और आई के साथ ही अन्य ऑपरेशन थिएटर भी बनाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी के आदेश की नाफ़रमानी!