उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बाढ़ का कहर जारी रही. राप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ने से बलरामपुर बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ के कारण बलरामपुर में कल तक डूबकर मरने वालों की जो सख्या 7 थी वो आज बढ़कर 11 तक पहुँच गई है. बता दें कि बलरामपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से आज 4 और लोगों की मौत हो गई. आज हुई मौतों में 2 मौतें उतरौला तहसील में जबकि अन्य दो तुलसीपुर तहसील में हुई हैं.
ये भी पढ़ें :स्वच्छता के नाम पर चला बीजेपी विधायक का नौटंकी अभियान
बलरामपुर के 400 गांव बाढ़ की चपेट में-
- बलरामपुर जिले में राप्ती नदी लगातार अपना कहर बरपा रही है.
- राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशाँन से काफी ऊपर निकला चूका है.
- जिसके चलते बलरामपुर के करीब 400 गाँव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :सर्टिफिकेट पाकर खिले किसानों ने बताई मन की बात…
- हालांकि बाढ़ के चलते पैदा हुए इस संकट से निपटते हुए NDRF और फ्लड पीएसी राहत कार्य में तेज़ी से जुटी हुई है.
- इस दौरान बाढ़ के चलते बलरामपुर की तीन तहसीलों के जिला मुख्यालयों से भी संपर्क टूटे चूका है.
- बता दें कि बलरामपुर के उतरौला तहसील में बाढ़ के चलते हालत सबसे बदतर हैं.
- वहीँ तुलसीपुर में भी हालात बेहद खराब हैं.
ये भी पढ़ें :तिरंगा अंधेरे में रखने पर दर्ज हुआ ओम रेजीडेंसी के खिलाफ मुकदमा
- तेज़ी से बढ़ रही बाढ़ के चलते उतरौला के सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं.
- इस दौरान बलरामपुर में बाढ़ के चलते अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :शहीद वीर अब्दुल हमीद की उपेक्षा पर सुल्तानपुर में आक्रोश